दूसरी शादी के बाद पति को बुढ़ापे के लिए किया तैयार, एक्ट्रेस बोली- बूढ़ा होकर मुझे भी...

9 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दलजीत कौर ने 3 महीने पहले दूसरी शादी की. वह बेटे जेडन के साथ परमानेंटली केन्या शिफ्ट हो गई हैं.

हैपिली मैरिड हैं दलजीत

शादी के बाद दलजीत फुल टाइम हाउसवाइफ बन गई हैं. एक्टिंग से उन्होंने खुद को दूर कर लिया है.

पर फैन्स के साथ बातचीत, लाइव सेशन और इंटरव्यू के साथ पर्सनल लाइफ अपडेट देती रहती हैं. 

हाल ही में दलजीत ने एक वीडियो शेयर किया जो किसी बूढ़े कपल का है. 

इस वीडियो में बूढ़ा पति अपनी पत्नी के बाल रोल करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर दलजीत का दिल भर आया.

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- निखिल पटेल, तुम कर्लिंग आयरन के साथ तैयार रहना. जब हम बूढ़े होंगे तो ऐसे ही मस्ती करेंगे.

"तुम मेरे बाल कर्ल करना. मैं बुढ़ापे में भी ट्रेंडी दिखना चाहती हूं." 25 सेकेंड का यह वीडियो काफी क्यूट है. 

इसके साथ ही दलजीत ने निखिल संग रोमांटिक होते हुए भी एक फोटो शेयर की है.

इस फोटो में निखिल, आंखें बंद किए, दलजीत को किस करते नजर आ रहे हैं.