एक्ट्रेस की दूसरी शादी को बीते 3 महीने, ससुर से की वीडियो कॉल, बोलीं- क्यूट हो

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दूसरी शादी के बाद 40 साल की दलजीत कौर परमानेंटली केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. परिवार संग खूब खुश हैं. 

ससुर से की दलजीत ने बात

खुश हैं, इस बात का सबूत एक्ट्रेस अक्सर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फैन्स संग साझा करती रहती हैं. 

दलजीत धीरे-धीरे करके अपने ससुराल वालों से मिलवा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ससुर संग वीडियो कॉल की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की.

दलजीत, वीडियो कॉल पर अपने ससुर जी से बात कर रही थीं. वह उनसे कहती हैं कि आप क्यूट हो.

इस बात पर दलजीत के ससुर हंसते हैं तो वह कहती हैं कि चीज बोलकर हंसो क्योंकि चीज के साथ ब्रेड फ्री मिलती है.

हालांकि, यह बात दलजीत ने अपने ससुर को हंसाने के लिए कहा पर यूजर्स उनपर थोड़ा भड़क रहे हैं.

एक यूजर ने कहा कि ससुर से ऐसे कौन बात करता है, जिस तरह से ये कर रही हैं. 

कुछ दिनों पहले दलजीत ने अपनी सौतेली बेटी संग कुछ वीडियोज शेयर किए थे, वह भी फैन्स की डिमांड पर.

दलजीत, अपने परिवार वालों के साथ काफी घुलती-मिलती हैं. वह फ्रैंक भी हैं. ऐसे में ससुर संग एक्ट्रेस का इस तरह मस्ती-मजाक करना अच्छा लगा.