24 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने पति को पार्टी में किया Kiss, हुईं रोमांटिक, फैन्स बोले- बहुत खूब

दलजीत का वीडियो वायरल

40 साल की दलजीत कौर, दूसरे पति और परिवार के साथ केन्या में परमानेंट शिफ्ट हो चुकी हैं. 

दूसरी शादी में दलजीत खुश भी बहुत हैं. हाल ही में पति निखिल के साथ एक्ट्रेस पार्टी में शामिल हुईं.

एक ब्रैंड पार्टी में दलजीत रेड और ब्लैक साड़ी पहनकर पैपराजी को पोज देती दिखीं.

हाथ में शैंपेन का ग्लास लिए दलजीत, पति के साथ रोमांटिक भी होते दिखीं. 

दलजीत और निखिल बात कर रहे थे कि बातों- बातों में एक्ट्रेस ने उन्हें किस किया. 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैन्स दलजीत को खुश देख अच्छा महसूस कर रहे हैं. 

एक फैन ने दलजीत का वीडियो देख लिखा- मैम, आप सिर्फ खुशियां डिजर्व करती हैं. 

एक और फैन ने लिखा- दलजीत, भगवान आपको यूं ही रखें. आप खूब तरक्की करो. 

बता दें कि दलजीत ने केन्या में रहकर ही खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिसके लिए एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड हैं.