फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 जून 2023

में

दूसरी शादी करने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, अब जवाब देकर की हेटर्स की बोलती बंद

हम सभी इस बात से वाकिफ हो चुके हैं कि दलजीत दूसरी शादी के बाद केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. 

दलजीत ने दिया हेटर्स को जवाब

एक्टिंग फील्ड में अभी तो उनका वापसी करने का कोई इरादा नहीं है. पर हां, वह आने वाले समय में कुछ ऐसा करेंगे जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. 

हाल ही में दलजीत के शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' को 12 साल बीत गए. आज भी लोग इन्हें अंजलि के किरदार से जानते हैं.

ऐसे में फैन्स के साथ एक्ट्रेस ने सवाल-जवाब सेशन किया. इस दौरान दलजीत ने उन लोगों की भी बोलती बंद की जो उन्हें दूसरी शादी करने को लेकर ट्रोल करते आ रहे हैं. 

फैन ने पूछा- आप बुरे लोगों को इग्नोर किया करो. शादी को लेकर इतनी बातें बनाईं. इसपर क्या कहना चाहोगे?

इसपर दलजीत ने कहा- कोई नहीं यार अच्छे लोग भी होते हैं, बुरे भी. और जो लोग मुझे ट्रोल करते हैं, मैं तो सिर्फ उनके लिए विश करती हूं कि उन्हें जिंदगी में इतनी खुशी मिले न. 

"इतनी सारी खुशियां मिल जाएं कि उन्हें दूसरों को देखकर भी खूब खुशी मिलने लगे."

"सच कहूं तो मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि जितने भी ट्रोल्स हैं जो बेचारे पता नहीं क्या-क्या लिखते हैं, बाबा रे."

"उम्मीद करती हूं कि उन्हें इतनी खुशी मिल जाए न कि वह किसी को देखकर कभी दुखी न हों."

"वो अपनी जिंदगी में खुश होने चाहिए हैं पहले. तो फिर शायद दुनिया भी उन्हें अच्छी दिखने लग जाए. भगवान सभी को खुशी दें. दिल से."