दूसरी शादी को बीते 2 महीने, इमोशनल हुई एक्ट्रेस, बोलीं- प्यार देर से हो तो ही अच्छा

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 18 मार्च को दूसरी शादी की थी. शादी को दो महीने बीत चुके हैं.

दलजीत हुईं इमोशनल

एक्ट्रेस परमानेंटली केन्या, नायरोबी बेटे संग शिफ्ट हो चुकी हैं. परिवार के साथ बेहद खुश हैं.

दलजीत ने निखिल पटेल से शादी की है. इनकी एक बेटी भी है जो इन्हें प्यार से 'डी मॉम' कहकर बुलाती है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद की रिसेप्शन पार्टी का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसके बैकग्राउंड में एक्ट्रेस ने अपनी आवाज दी है.

दलजीत ने बताया है कि प्यार अगर लेट से हो न तो ही सही होता है. क्योंकि प्यार की भाषा तबतक बहुत बदल चुकी होती है. और आपको प्यार की कद्र दोगुनी होती है.

"यह आखिरी दम तक आपको अहसास दिलाता है कि जिंदगी की हर ठोकर ने आपको एक-दूसरे तक पहुंचाया है."

वीडियो में बखूबी देखा जा सकता है कि दलजीत की 'सौतेली' बेटी उन्हें हंसा रही है. इमोशनल भी कर रही है.

पति निखिल, उनके साथ मस्ती-मजाक, डांस और हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं. 

हालांकि, वीडियो में दलजीत का बेटा जेडन नजर नहीं आ रहा है. फैन्स को एक्ट्रेस के ये पल बेहद खुशनुमा लगे हैं.