टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मार्च के महीने में दूसरी शादी की थी.
हनीमून एन्जॉय कर रहीं दलजीत
शादी के बाद एक्ट्रेस केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं और आजकल अपने पति संग दूसरे हनीमून पर गई हुई हैं.
केन्या और तंजानिया के बॉर्डर पर स्थित मसाई मारा के जंगलों में यह रोमांटिक मोमेंट्स एन्जॉय कर रही हैं.
दलजीत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जकूजी में निखिल संग शैंपेन पीती नजर आ रही हैं.
दोनों ही सनसेट का आनंद ले रहे हैं. और एक मोमेंट पर एक-दूजे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.
ब्लैक पोल्का डॉट्स बिकिनी में दलजीत नजर आ रही हैं. वहीं निखिल, ब्लैक शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं.
बात करते हुए, रोमांटिक होते हुए दोनों एक-दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि दलजीत अपने बेटे जेडन और बेटी आरा को केन्या छोड़कर आई हैं.
इस ट्रिप पर इनके साथ कुछ दोस्त भी हैं. पर सभी अपना-अपना अलग एन्जॉय करने में बिजी हैं.