शादी के 3 महीने बाद दूसरे हनीमून पर एक्ट्रेस, महिला को किया Kiss, फोटोज

29 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. शालीन भनोट से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने मार्च के महीने में दूसरी शादी की है.

दलजीत ने शेयर कीं फोटोज

बेटे जेडन के साथ दलजीत इंडिया छोड़कर केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. अक्सर ही ये फोटोज और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं.

हाल ही में दलजीत, पति निखिल पटेल संग दूसरे हनीमून पर गई थीं. केन्या के जंगलों की सैर करती दिखी थीं.

अपने इस हनीमून को दलजीत भूल नहीं पा रही हैं. इसलिए फैन्स के साथ एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज शेयर की हैं.

इन फोटोज में दलजीत, केन्या की एक महिला को किस करती नजर आ रही हैं. 

दरअसल, फोटोज के कैप्शन में दलजीत ने बताया है कि वह जहां गई थीं, वहां से चारो ओर केवल खूबसूरत नजारा ही देखने को मिल रहा था. 

मसाई महिलाओं के साथ दलजीत ने कुछ फोटोज क्लिक कराईं और उन्होंने एक्ट्रेस को गिफ्ट्स दिए.

बदले में एक्ट्रेस ने भी उन्हें एक तोहफा दिया. इसके साथ ही दलजीत ने बताया कि केन्या की महिलाओं के 8 साल की उम्र में पियर्सिंग हो जाती है.

कान की पियर्सिंग के होल्स इतने बड़े होते हैं कि वह अद्भुत नजर आते हैं. हालांकि, उन महिलाओं ने इतना दर्द झेला, इसके बारे में उन्हें अंदाजा नहीं. पर उनका स्टे काफी अच्छा रहा.