दूसरी शादी के बाद एक्ट्रेस ने विदेश में बनाया नया घर, अंदर से दिखता है ऐसा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर इंडिया छोड़कर परमानेंटली केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. 

दलजीत का नया घर

फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए अपनी दूसरी शादी के बाद की लाइफ को वीडियोज और फोटोज के जरिए शेयर कर रही हैं.

हाल ही में दलजीत, पति निखिल के साथ म्यूजिकल नाइट के लिए आउटिंग पर गई थीं.

यहां से दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों बांहों में बांहें डाले नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा दलजीत ने अपने नए घर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि घर कितना लैविश है.

बड़ा सा ड्रॉइंग रूम है, जिसमें सोफा सेट है. एक वॉल पर दलजीत ने पेंटिंग की है और दूसरी ओर बोनफायर एरिया है. 

ड्रॉइंग रूम के बाहर फ्रंटयार्ड है, वॉकिंग स्पेस है और गाड़ी खड़ी होने की जगह है. 

वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि दलजीत का नया घर कितना बड़ा और स्पेशियस है. 

दूसरी शादी करके दलजीत बहुत खुश हैं. सौतेली बेटी और बेटे जेडन के साथ एक्ट्रेस घर पर ही टाइम स्पेंड करती हैं.