दूसरी शादी को बीते 4 महीने, बेटे संग भारत लौटेगी एक्ट्रेस, बोलीं- कुछ दिक्कत...

8 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

40 साल की दलजीत कौर ने मार्च के महीने में दूसरी शादी कर सभी को खुश कर दिया था. 

फैमिली वेकेशन पर दलजीत

शादी के बाद एक्ट्रेस परमानेंटली केन्या शिफ्ट हो गईं. बेटे जेडन की पढ़ाई वहीं चल रही है.

अब जेडन की एक वीक की एक्स्ट्रा छुट्टियां पड़ी हैं, ऐसे में एक्ट्रेस ने अपना फैमिली वेकेशन प्लान किया है. 

दलजीत ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह वैसे तो लंदन जा रही थीं, पर फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी के चलते उन्हें बेटे के साथ वापस घर लौटना पड़ा.

एक वीक के लिए वह कहीं और जा रही हैं. इसके बाद वह फैमिली के साथ लंदन जाएंगी. 

दलजीत ने हिंट दिया कि इंडिया में उनका कोई शूट पेंडिंग है, ऐसे में उन्होंने बेटे संग भारत आने का फैसला लिया है.

एक्ट्रेस ने खुलकर तो नहीं बताया है कि वह आखिर कब इंडिया आ रही हैं, पर इतना जरूर है कि जेडन की वेकेशन इस बार काफी धमाकेदार होने वाली हैं.

दलजीत की शादी को 4 महीने बीत चुके हैं. ऐसे में पहली बार होगा जब वह बेटे के साथ भारत आएंगी. इसके एक हफ्ते के बाद वह लंदन जाएंगी.

हालांकि, दलजीत ने बताया है कि पति निखिल और सौतेली बेटी आरा, लंदन जा चुके हैं. वह बेटे संग इंडिया से लंदन जाएंगी. एक्ट्रेस एक महीने के फैमिली वेकेशन पर होंगी.