40 साल की दलजीत कौर की दो महीने पहले ही दूसरी शादी हुई है. शादी के बाद वह केन्या शिफ्ट हो गई हैं.
बेटा जेडन भी उन्हीं के साथ है. पर कुछ दिनों के लिए दलजीत को इंडिया आना पड़ा है.
दलजीत इस समय अपने गांव, अपने पिंड में हैं. किसी शूटिंग के सिलसिले में उन्हें इंडिया आना पड़ा है.
वीडियो देखकर तो यही समझ आ रहा है कि दलजीत इंडिया आई हैं. खाट पर, दीवार पर बैठकर, खेत में खड़े होकर एक्ट्रेस ने वीडियो शूट कराया है.
बैकग्राउंड में 'देखा तैनू पहली पहली बार वे' सॉन्ग चल रहा है. मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा, गले में मंगलसूत्र पहले दलजीत नजर आ रही हैं.
न्यूड मेकअप, पिंक मैट लिपस्टिक एक्ट्रेस ने लगाई है. ब्लैक सूट पहनकर उन्हें देखा जा सकता है.
दलजीत, वीडियो में अपने एक्शन से बता रही हैं कि वह अपने पति निखिल पटेल को काफी मिस कर रही हैं.
निखिल, परमानेंट केन्या में रहते हैं. जेडन को दलजीत उन्हीं के पास छोड़कर भारत आई हैं.
फैन्स को दलजीत का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. उनका कहना है कि कोई बात नहीं, कुछ दिनों में शूटिंग पूरी करके आप केन्या चली जाएंगी.