दूसरी शादी को हुए 4 महीने, एक्ट्रेस ने विदेश में की 'चूड़ा वधया' सेरेमनी, फैन्स ने पूछा- प्रेग्नेंट हो क्या?

23 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

40 साल की दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. पर आजकल वेकेशन के लिए लंदन गई हुई हैं.

प्रेग्नेंट हैं दलजीत?

दलजीत तीन बच्चों की मां हैं. पहली शादी से एक्ट्रेस को बेटा हुआ था,जिसका नाम जेडन है.

वहीं, दूसरी शादी से उनकी दो बेटियां हैं. पूरा परिवार इस समय लंदन में है. हाल ही में एक्ट्रेस की शादी को 4 महीने बीते.

4 महीने बाद दलजीत ने लंदन में चूड़ा वधया सेरेमनी की, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.

चूड़ा उतारकर दलजीत ने लाल चूड़ियां पहनी हैं. रस्म के मुताबिक, शादी के एक साल तक चूड़ा नहीं उतारा जाता है. पर हां, अगर महिला प्रेग्नेंट है तो वह उतार सकती है.

दलजीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह प्रेग्नेंसी प्लान नहीं कर रही हैं. तीन बच्चों की मां बनकर वह खुश हैं. 

दलजीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह प्रेग्नेंसी प्लान नहीं कर रही हैं. तीन बच्चों की मां बनकर वह खुश हैं. 

इस समय वह अपने पति निखिल पटेल संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं. और बच्चों के साथ भी.

पर फैन्स चूड़ा वधया सेरेमनी के बाद कयास लगाने लगे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. यह सवाल दलजीत से फैन्स पूछ भी रहे हैं.