फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'मदर्स डे' के मौके को हर बच्चा अपनी मां के साथ धूमधाम से मना रहा है. उनपर प्यार लुटा रहा है.
दलजीत हुईं इमोशनल
इस मौके को एन्जॉय करते हुए एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी कुछ स्पेशल फोटोज शेयर की हैं.
बेटे जेडन और स्टेप डॉटर पर दलजीत जमकर प्यार बरसाती दिख रही हैं. कुछ फोटोज में वह पति निखिल संग भी नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस के लिए 'मदर्स डे' थोड़ा इमोशनल भी रहा. दलजीत ने कैप्शन में बताया कि वह बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं, क्योंकि अब उनके पास परिवार है.
दलजीत ने लिखा, "मैं खुद को पूरा महसूस कर पा रही हूं. मैं जानती हूं कि ऊपर जो भी कोई बैठा है, वह आपकी जर्नी को देख रहा है."
"वह चाहता है कि आप लाइफ में खुश रहो और ब्लेस्ड महसूस करो. टचवुड. मैं खुशनसीब हूं."
बता दें कि दलजीत का एक्टर शालीन भनोट संग तलाक हुआ था. इसके कुछ सालों बाद एक्ट्रेस ने निखिल पटेल संग शादी रचाई.
निखिल की एक बेटी है, जिसके साथ दलजीत बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
दलजीत, अपने बेटे जेडन के साथ परमानेंटली केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. फैन्स संग यह सोशल मीडिया के जरिए अपने कुछ पर्सनल लाइफ के मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं.