टेलीविजन एक्ट्रेस ने 18 मार्च को केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी.
दलजीत ने बताया दिल का हाल
शादी के तीन बाद एक्ट्रेस पति संग हनीमून पर निकल गई हैं. दलजीत ने इसे हनीमून 2.0 बताया है.
निखिल और दलजीत ने शादी के बाद क्वालिटी टाइम बिताने के लिए टूरिस्ट डेस्टिनेशन मसाई मारा को चुना.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपना सुख-दुख शेयर करती रहती हैं. दलजीत फैंस संग हनीमून जर्नी भी शेयर कर रही हैं.
हनीमून पर एक्ट्रेस ने पति संग जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. वो खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में भी कैद रही हैं.
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दूरबीन से जंगल की खूबसूरती को करीब से देखती नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, दिल की बातों का मतलब ना पूछो. इसके अलावा उन्होंने मसाई मारा में बेहतरीन हॉस्पिटैलिटी के लिए होटल को थैंक्यू भी कहा.
दलजीत ने दूसरी शादी के साथ नई जिंदगी शुरू की है, जिसे वो खुलकर जी रही हैं. कई बार एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया, लेकिन उन्होंने हेटर्स की बातों को हमेशा इग्नोर किया.