टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. बेटा जेडन भी न्यू स्कूल में अपने न्यू फ्रेंड्स बना चुका है.
खुश नहीं दलजीत?
एक्ट्रेस वहीं बैठे फैन्स से जुड़ी रहती हैं. सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में दलजीत ने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें मायूस देखा जा सकता है.
वीडियो में दलजीत की आंखों में दुख, दर्द और चेहरे पर निराशा दिख रही है. साथ ही बैकग्राउंड में उन्होंने 'जे रावी विच पानी' सॉन्ग लगाया है.
दलजीत, बारिश को देख रही हैं. शायद किसी चीज के बारे में भी वह सोच रही हैं.
एक्ट्रेस को इस तरह देख फैन्स थोड़े परेशान हो गए हैं. उनका पूछना है कि उनकी लाइफ में सबकुछ अच्छा तो चल रहा है न?
इसके साथ ही कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि दूसरी शादी के बाद भी दलजीत शायद खुश नहीं, क्या हुआ?
हालांकि, एक्ट्रेस ने अबतक तो कोई अपडेट नहीं दिया है कि आखिर उन्होंने क्यों इस तरह का निशायाजनक वीडियो पोस्ट किया.
पर इतना हम आपको जरूर बता दें कि दलजीत, दूसरी शादी के बाद बहुत खुश हैं. न्यू फैमिली संग अक्सर एन्जॉय करती दिखती हैं.