फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

24 जून 2023

में

एक्ट्रेस की दूसरी शादी में चल रही खटपट? बोलीं- जमाने से लड़कर खुश रहना सीख लिया

40 साल की दलजीत कौर ने मार्च के महीने में दूसरी शादी की. और इसके बाद वह परमानेंटली केन्या शिफ्ट हो गईं.

खुश नहीं दलजीत?

पर दलजीत अपने इंडियन फैन्स के साथ कनेक्टेड रहती हैं. पल-पल के पर्सनल लाइफ अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं.

हाल ही में वह अपने पति के साथ दूसरे हनीमून से वापस लौटी हैं और एक वीडियो शेयर किया है.

पर इस वीडियो के कैप्शन से लग रहा है कि उनकी दूसरी शादी में भी खटपट शुरू हो गई है. 

वीडियो में वैसे तो दलजीत खुश नजर आ रही हैं. सूट पहनकर डांस करती दिख रही हैं. पर कैप्शन थोड़ा अटपटा नजर आ रहा है.

दलजीत ने कैप्शन में लिखा है कि बस यूंही बैठे-बैठे मुस्कुराना सीख लिया. कोई कुछ भी कहे, जमाने से लड़ते-लड़ते खुश रहना सीख लिया.

ये तो सिर्फ एक कहने की बात थी. पर आपको बता दें कि दलजीत दूसरी शादी के बाद बहुत खुश हैं.

केन्या में अब दलजीत के नए फ्रेंड्स बन गए हैं. पर इंडियन फ्रेंड्स को वह भूली नहीं हैं. 

केन्या में अब दलजीत के नए फ्रेंड्स बन गए हैं. पर इंडियन फ्रेंड्स को वह भूली नहीं हैं.