दूसरी शादी के बाद 3 बच्चों की मां बनी एक्ट्रेस, बोलीं- 40 की उम्र में अब और...

22 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

40 साल की दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस देश छोड़कर केन्या जा बसी हैं.

दलजीत की शादी को 4 महीने पूरे 

पर आजकल पति और तीनों बच्चों के साथ लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. 

हाल ही में एक्ट्रेस दूसरी शादी के 4 महीने बाद अपने पेरेंट्स और दोस्तों से मिलने के लिए मुंबई आई थीं.

इस दौरान के कई वीडियोज और फोटोज दलजीत ने सोशल मीडिया पर भी फैन्स संग शेयर किए थे. 

अब हाल ही में दलजीत ने प्रेग्नेंसी और चौथी बार मां बनने पर खुलकर बात की. 

दलजीत ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- हम लोगों की अभी कुछ महीने पहले ही शादी हुई है, ऐसे में हर कपल बेबी प्लान करता है.

"पर हम लोग बच्चे की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं. हमारे तीन खूबसूरत बच्चे हैं. और इस जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं."

"जेडन जब पैदा हुआ था, तबसे मैं उसके साथ हूं और अब जेडन अपनी दोनों बहनों के साथ है."

"मुझे नहीं लगता कि मैंने और निखिल के बीच कुछ भी ऐसा अब बचा है जो हमने लाइफ में एन्जॉय न किया हो. हम परिवार के साथ खुश हैं."