40 साल की दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद बहुत खुश हैं. वो इंडिया छोड़कर केन्या जा बसी हैं.
दलजीत ने शेयर किया वीडियो
बेटे जेडन को न्यू पापा मिल गए हैं. दलजीत की शादी को तीन महीने भी बीत चुके हैं.
इसी बीच एक्ट्रेस ने शादी से जुड़ा एक अपडेट फैन्स को दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में दलजीत उस गठबंधन के कपड़े को दिखाती नजर आ रही हैं, जो निखिल पटेल संग शादी में यूज हुआ था.
दलजीत बता रही हैं कि इस गठबंधन के कपड़े से उन्होंने लैंप शेड बनवा लिया है. उन्हें लगता है कपड़े का सही इस्तेमाल हो गया.
पर दलजीत के इस आइडिया को कुछ लोगों ने अप्रूव नहीं किया. वह एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे.
एक यूजर ने लिखा- ये सही नहीं. गठबंधन के कपड़े का इस्तेमाल इस तरह करना गलत है.
एक और यूजर ने लिखा- क्रिएटिविटी सही है, पर इस तरह अगर आप गठबंधन के कपड़े का यूज कर रही हैं तो गलत है.
हालांकि, दलजीत को फर्क नहीं पड़ता लोग कुछ भी कहते हैं. वह अपनी लाइफ में खूब खुश हैं.