फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दलजीत कौर ने दूसरी शादी करके अपना नया घर बसाया है. एक्ट्रेस केन्या में पति और बेटे संग अपनी नई दुनिया को यादगार बना रही हैं.
शादी के बाद बदल गई दलजीत की लाइफ
मुंबई के चकाचौंध से दूर केन्या में एक्ट्रेस की लाइफ पूरी तरह से बदल गई है. एक्ट्रेस ने अपने न्यू व्लॉग में बताया कि वो नए देश में सेटल डाउन होने की कोशिश कर रही हैं.
दलजीत ने अपनी शादी के दिनों को भी याद किया. एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो निखिल से शादी कर रही थीं, तब हर दुल्हन की तरह वो भी बेस्ट और स्लिम दिखना चाहती थीं, लेकिन वो चबी लग रही थीं.
एक्ट्रेस ने कहा- शादी से पहले मेरे हसबैंड ने मुझसे कहा- खाओ और एन्जॉय करो. मेरा ट्रेनर इस चीज के लिए मुझसे नफरत करेगा.
'मैंने जिम की मेंबरशिप ली थी, लेकिन मैं वहां गई नहीं. मैंने अपने पैसे वेस्ट किए थे. निखिल कहते रहते थे- शादी है...एन्जॉय करो. '
दोनों के चेहरों की मुस्कान बता रही है कि वो एक दूसरे के हमसफर बनकर कितने ज्यादा खुश हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि दूसरी शादी के बाद वो ज्यादा लंबे समय तक खाली नहीं बैठेंगी. वो जल्द ही काम में खुद को बिजी रखेंगी.
बता दें कि निखिल संग दलजीत ने दूसरी शादी की है. एक्ट्रेस के पहले पति शालीन भनोट हैं, लेकिन दोनों का तलाक हो चुका है.
Nairobi में एक्ट्रेस अपना फर्स्ट इवेंट अटेंड करने वाली हैं, जिसके लिए वो सुपर एक्साइटेड हैं.
दलजीत की बात करें तो केन्या शिफ्ट होकर भी वो फैंस संग अपने हर मोमेंट को शेयर करती हैं.