टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद एक खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. वे पति और बेटे संग केन्या में शिफ्ट हो गई हैं.
लेकिन अपने देश से दूर होकर भी दलजीत सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस संग जुड़ी रहती हैं.
दलजीत अपने फोटोज और वीडियो शेयर करके फैंस को हर मोमेंट का अपडेट देती हैं. अब उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी की झलक फैंस को दिखाई है.
दलजीत ने पति निखिल पटेल संग अपना खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दलजीत और निखिल एक दूसरे की बातों में खोए दिख रहे हैं.
दलजीत अपना चूड़ा, सिंदूर और मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. दोनों के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो अपनी शादी से बहुत खुश हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में रोमांटिक डायलॉग्स भी चल रहे हैं, जो हैं- ख्वाहिश बस इतनी है कि कुछ ऐसा मेरा नसीब हो, वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो.
पति संग दलजीत के इस स्वीट एंड रोमांटिक वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किसी की नजर ना लगे. दूसरे ने लिखा- आपकी जोड़ी बेस्ट है.
दलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की हैं. वो जिम में वर्कआउट करती दिख रही हैं. वो खूब पसीना बहा रही हैं.
दलजीत को वर्कआउट करता देखकर उनके पति काफी प्राउड फील कर रहे हैं और अपनी पत्नी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
दलजीत और निखिल की शादी को करीब दो महीने हो चुके हैं. कपल ने 18 मार्च को सात फेरे लिए थे.
दलजीत और निखिल दोनों की ये दूसरी शादी है. दोनों के पहले से बच्चे भी हैं. दलजीत का एक बेटा है और निखिल की दो बेटियां हैं. सभी केन्या में एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. फैंस भी उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं.