दूसरी शादी के बाद 40 साल की एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री! विदेश में कर रही ये काम

18 OCT 2023

Credit: Instgaram

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद विदेश में बस गई हैं. वो पति और बेटे संग अब केन्या में रहती हैं. 

दलजीत का वीडियो वायरल

दलजीत ने दूसरी शादी के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. वो अब केन्या में पति-बेटे संग जिंदगी गुजार रही हैं.

दलजीत ने अपना एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक शानदार पेंटिंग बनाती नजर आ रही हैं.

दरअसल, दलजीत को पेंटिंग का काफी शौक है. वो अक्सर नई-नई पेंटिंग्स बनाकर अपने घर को सजाती रहती हैं.

अब दलजीत ने अपने घर के लिए नई पेंटिंग बनाई है, जो काफी खूबसूरत है. एक्ट्रेस के टैलेंट की फैंस तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- आप बहुत टैलेंटेड हो. दूसरे ने कहा- आपने शानदार आर्ट वर्क किया है. अन्य ने लिखा पेंटिंग बहुत अच्छी है. 

दलजीत की बात करें तो उन्होंने 40 की उम्र में निखिल पटेल संग दूसरी शादी की है. वो पति संग काफी खुश हैं.

एक्ट्रेस की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा चल नहीं पाया और फिर तलाक लेकर अलग हो गए. 

शालीन और दलजीत का एक बेटा है जेडन, जो अब दलजीत और निखिल के साथ ही केन्या में रहता है.