दूसरी शादी के बाद छोड़ा देश, बनीं हाउसवाइफ, बोर हुईं तो किया ये काम

2 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर, दूसरी शादी के बाद परमानेंटली केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं.

दलजीत ने कराया फोटोशूट

अभी तो भारत लौटने का उनका कोई ख्याल नहीं है. बेटा जेडन भी केन्या के स्कूल जाने लगा है. उसके वहां नए दोस्त बन गए हैं. 

दलजीत, इंडस्ट्री को अलविदा कहकर जबसे केन्या गई हैं. उन्होंने खुद को हाउसवाइफ बना लिया है. 

हालांकि, घर पर जब भी उन्हें फ्री टाइम मिलता है तो वह अपना यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना लेती हैं.

पर, ज्यादातर टाइम वह अपने परिवार के साथ ही स्पेंड करना बेहतर समझती हैं. 

इसके साथ ही कुछ ब्रैंड्स हैं जो दलजीत को काम दे रहे हैं. उनके लिए एक्ट्रेस फोटोशूट करा लेती हैं.

इस बार दलजीत ने एक ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर फोटोशूट कराया है. पिंक लहंगा-चोली में वह खूबसूरत नजर आ रही हैं.

दलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मांग में सिंदूर, हाथों में चुड़ा और गले में मंगलसूत्र पहने देखा जा सकता है.

दूसरी शादी के बाद दलजीत बेहद खुश हैं. फैन्स संग अक्सर ही वह फोटोज-वीडियो के जरिए यह खुशी बांटती रहती हैं.

इसके साथ ही अपने बेटी और बेटे जेडन के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.