दूसरी शादी के 4 महीने बाद मायके पहुंचीं दलजीत, मां को देखकर हुईं इमोशनल

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शादी के चार महीने बाद एक्ट्रेस दलजीत कौर केन्या से इंडिया आ गई हैं. एक्ट्रेस काम के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए मुंबई में हैं. 

मुंबई में दलजीत

मुंबई आते ही वो बेटे जेडन के साथ मां से मिलने पहुंचीं. मां से मिलते ही दलजीत इमोशनल हो गईं और उन्हें गले लगाकर रोने लगीं. 

दलजीत ने मां-बेटी के इस खूबसूरत लम्हे को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्हें में मायके में एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है. 

शादी के बाद पहली बार बेटी को देखकर दलजीत की मां इमोशनल हो गईं. इसके बाद उन्होंने जेडन को भी प्यार भरी झप्पी दी. 

दलजीत ने 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. पर उनकी ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और 2015 में दोनों का तलाक हो गया. 

शालीन से अलग होने के बाद उन्होंने इस साल 18 मार्च को केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई. 

दलजीत को पहली शादी से एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम जेडन है. दूसरी शादी के बाद उन्होंने कहा था कि वो जेडन को कभी शालीन से अलग नहीं करेंगी.   

 जेडन अपने पापा से मिल सके. इसके लिए वो इंडिया आती रहेंगी. दलजीत जल्द की कलर्स के सीरियल 'नीरजा एक नई पहचान' में दिखाई देंगी.