पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- हमेशा दिखावा करती है

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 मई 2023

40 साल की दलजीत कौर की दूसरी शादी हुई है. पति निखिल के साथ यह केन्या परमानेंट शिफ्ट हो चुकी हैं. 

दलजीत हुईं पति संग रोमांटिक

हर रोज दलजीत, अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती हैं.

वीकेंड पर एक्ट्रेस ने पति संग कुछ रोमांटिक पलों को शेयर किया है. एक फोटो में दोनों बस लिपलॉक करने ही वाली पोजीशन में नजर आ रहे हैं.

वहीं, एक दूसरी फोटो में निखिल, दलजीत को गाल पर किस कर रहे हैं और एक्ट्रेस शरमा रही हैं. 

फैन्स, दलजीत के लिए बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस को कई सालों बाद लाइफ में खुशियां मिली हैं. 

पर कुछ लोग दलजीत को इन फोटोज को लेकर ट्रोल करने लगे हैं. एक ने लिखा- ये बस यही दिखावा करती रहती है.

बता दें कि निखिल पटेल की एक बेटी है और दलजीत का एक बेटा. दोनों की परवरिश दलजीत कर रही हैं.

दलजीत की आजकल बेस्टफ्रेंड भी उनसे मिलने केन्या गई हुई हैं. एक वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया था, जिसमें वह मस्ती के मूड में नजर आ रही थीं.

दलजीत ने बताया था कि उनकी बेस्टफ्रेंड पति निखिल से भी ज्यादा इम्पॉर्टेंट हैं.