40 साल की दलजीत कौर की बीते महीने दूसरी शादी हुई है. एक्ट्रेस मुंबई से परमानेंटली केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं.
दूसरे देश में रहकर दलजीत अपनी मां को बहुत मिस कर रही हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया.
साथ ही दिल छू लेना वाली पोस्ट भी लिखी. पर दलजीत का कहना है कि वह अपनी एक मां से तो दूर हैं, पर दूसरी मां उनपर जमकर प्यार लुटाती हैं.
दलजीत ने जो वीडियो शेयर किया है, वह मेहंदी और शादी का है. सास के साथ दलजीत की बॉन्डिंग जबरदस्त नजर आती है.
दलजीत ने वीडियो कैप्शन में लिखा है- मां, बस एक शब्द नहीं, एक एहसास है, एक स्ट्रेंथ है, एक सुकून है, बैसकली लाइफ का बैलेंस है.
"एक मां वह है, जिसने बचपन से नखरे सहे, प्यार किया , लड़ाई की, अपने आंचल में छुपा दिया. और अब एक मां हैं जो मेरे हाथों में अपना हाथ देकर बोलीं- चलो लेकर चलूं अपने घर?"
"आप दोनों का जीवन में मुझे सबकुछ देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया."
दलजीत, केन्या में पति निखिल पटेल और दो बच्चों संग परफेक्ट और बेस्ट लाइफ जी रही हैं.
एक्ट्रेस ने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ अपडेट्स फैन्स को देती नजर आती हैं.