फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
40 साल की दलजीत कौर ने दूसरी शादी कर ली है. पति निखिल पटेल संग यह केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं.
दलजीत ने शेयर किया वीडियो
निखिल की एक बेटी है और दलजीत का एक बेटा है. दोनों की परवरिश, एक्ट्रेस कर रही हैं.
केन्या में दलजीत, पति संग खूबसूरत लम्हें एन्जॉय कर रही हैं. फैन्स को अक्सर ही एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती नजर आती हैं.
इस बार दलजीत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नाव में बैठकर पति और दोस्तों संग एक रेस्टोरेंट में जाती दिख रही हैं.
वहीं, पति निखिल संग कुछ रोमांटिक पलों को भी एन्जॉय कर रही हैं. पर्सनल बातचीत में मगन होती दिख रही हैं.
दलजीत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- निखिल सॉरी, लेकिन तुम्हें मेरी बेस्टफ्रेंड के साथ रहना होगा जो हमारी लाइफ का तीसरी व्हील है.
"तुम नहीं, बल्कि मेरी बेस्टफ्रेंड प्रणिता मुझे ज्यादा प्यारी है. तुमसे ज्यादा मैं इससे प्यार करती हूं."
बता दें कि दलजीत का अपना यूट्यूब चैनल है. टीवी की दुनिया को वह अलविदा कह चुकी हैं.