'सौतेली' बेटी संग एक्ट्रेस ने की डांस प्रैक्टिस, इंप्रेस फैन्स बोले- वाह, क्या बॉन्डिंग है

22 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

40 साल की दलजीत कौर आजकल केन्या में हैं. दूसरी शादी के बाद बेटे संग वहां परमानेंटली शिफ्ट हो चुकी हैं.

बेटी संग दलजीत का वीडियो

केन्या से दलजीत अपने फैन्स को पल-पल के अपडेट्स देती रहती हैं. 

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी 'सौतेली' बेटी संग डांस करती नजर आ रही हैं.

दोनों मां-बेटी की बॉन्डिंग इस वीडियो में बखूबी देखी जा सकती है. वीडियो देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं.

एक फैन ने वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा- बॉन्डिंग हो तो एकदम इन जैसी. देखकर दिल खुश हो गया.

बता दें कि दलजीत और उनकी बेटी, दोनों ही किसी इंग्लिश गाने पर डांस प्रैक्टिस करती नजर आ रहे हैं. 

साथ में कोरियोग्राफर भी हैं जो दोनों को डांस स्टेप्स सिखाती दिख रही हैं. 

मां-बेटी दोनों ने ही शॉर्ट्स और टॉप पहना हुआ है. दलजीत को खुद को फिट रखना पसंद है. 

एक्ट्रेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. जितना फिट वह रहेंगी, उतनी यंग दिखेंगी.