दूसरी शादी के बाद पहली बार पति से दूर एक्ट्रेस, बोलीं- बहुत याद आ रही

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

40 साल की दलजीत कौर ने मार्च के महीने में दूसरी शादी की. इनका एक बेटा है, जिसका नाम जेडन है.

दलजीत को आ रही पति की याद

शादी के बाद दलजीत, कन्या शिफ्ट हो गई हैं. स्क्रीन से दूरी बना ली है. पर दोस्तों और परिवार वालों से मिलने इंडिया आई हुई हैं.

एक हफ्ता बेटे और परिवार के साथ इंडिया में रहने के बाद दलजीत अब लंदन के लिए रवाना हो चुकी हैं. 

एक महीने के लिए दलजीत, लंदन में पति और बेटी आरा संग रहेंगी. इसके बाद वापस केन्या लौटेंगी.

इसी बीच दलजीत ने एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्हें और पति निखिल पटेल को देखा जा सकता है.

दलजीत का कहना है कि वह निखिल को बहुत मिस कर रही हैं और उनसे मिलना चाहती हैं.

इसके साथ ही दलजीत ने निखिल को टैग करते हुए किस वाली इमोजी भी बनाई है. 

जल्द ही दलजीत लंदन लैंड करेंगी और परिवार के साथ होंगी. निखिल, लंदन किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में गए हैं.

ऐसे में वह पूरे परिवार को एक महीने के लिए वहां लेकर गए हैं. बच्चों का वेकेशन भी हो जाएगा और निखिल का काम भी.