दूसरी शादी के बाद पति से नाराज एक्ट्रेस, बनाया मुंह, बोलीं- हमेशा का इनका...

28 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

40 साल की दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. पर आजकल फैमिली के साथ लंदन घूम रही हैं.

दलजीत हैं पति से नाराज

दलजीत की शादी को 4 महीने हो गए हैं. और वह जिंदगी में बहुत खुश हैं. 

लंदन में बेटी आरियाना और पति के साथ स्ट्रीट शॉपिंग और डिनर डेट्स एन्जॉय कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें पति निखिल पटेल काम में बिजी नजर आ रहे हैं. 

दलजीत का कहना है कि वेकेशन पर हैं, तब भी इतने व्यस्त हैं कि हम पर ध्यान नहीं दे रहे. 

पति से नाराज होकर दलजीत ने मुंह भी बनाया हुआ है. हालांकि, यह वीडियो काफी फनी नजर आ रहा है. 

बता दें कि दलजीत ने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है. घर बैठे भी दलजीत अच्छी इनकम कर रही हैं.

एक्टिंग से अभी उन्होंने दूरी बनाई हुई है. पर एक्ट्रेस जल्द पर्दे पर वापसी करेंगी, ऐसा उनका कहना है.

इसके अलावा दूसरी शादी के बाद अभी दलजीत प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं सोच रही हैं. वह फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना चाहती हैं.