24 साल बड़ी एक्ट्रेस संग रोमांस करना चाहता है एक्टर, बोले- लव स्टोरी...

6 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

64 साल की नीना गुप्ता आजकल वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में हैं.

अंगद करना चाहते हैं रोमांस

एक समय ऐसा था जब नीना हर किसी प्रोड्यूसर से काम मांग रही थीं. आज अपनी पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं.

इस वेब सीरीज में अंगद बेदी और मृणाल ठाकुर भी नीना संग नजर आई थीं.

हाल ही में अंगद ने एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की कि वह नीना संग ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहते हैं.

अंगद ने कहा- मुझे पता है कि नीना जी के साथ अगर मैं रोमांस करता हूं तो यह एक रेगुलर लव स्टोरी नहीं होगी. पर फिर भी मैं यह करना चाहता हूं.

"मैंने नीना जी का काम देखा है. कई पुरानी फिल्में देखी हैं. मुझे लगता है कि नीना जी काफी अंडररेटेड एक्ट्रेस हैं."

"हमारी इंडस्ट्री की यह परेशानी रही है कि कुछ अच्छी एक्ट्रेसेस को उन्होंने अंडररेटेड किया हुआ है."

"हालांकि, अब जाकर नीना जी को अच्छा काम मिल रहा है, जिसके वह काबिल रही हैं."

बता दें कि नीना गुप्ता 80 के दशक से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वहीं, अंगद ने कुछ साल पहले ही फिल्मी दुनिया में अपनी धाक जमाई है.