5 July 2025
Credit: Bhavana Ramanna
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस-डांसर भावना रमन्ना ने फैन्स संग गुड न्यूज शेयर की है. 40 की उम्र में वो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को 6 महीने हो चुके हैं.
भावना ने अब तक शादी नहीं की है. इसलिए वो बच्चों की सिंगल मदर होंगी. उन्होंने प्रेग्नेंसी के लिए IVF का सहारा लिया है. इस बारे में उन्होंने खुलकर बात की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- शादी और मेरे रास्ते कभी नहीं टकराए. मुझे हमेशा से मां बनना था. हालांकि, 40 साल की उम्र में ये कदम उठाना आसान नहीं था. फिर मैंने IVF का सहारा लिया.
'मैं शादीशुदा नहीं थी, ये जानकर कई डॉक्टर्स ने IVF ट्रीटमेंट से इनकार कर दिया. लेकिन फिर मुझे डॉक्टर सुषमा मिली और उन्होंने मेरी मदद की. मैं पहली बार में ही IVF से प्रेग्नेंट हो गई.'
'मुझे याद है कि जब मैं घर आई और मैंने पापा को IVF ट्रीटमेंट के बारे में बताया, तो वो खुशी से झूम उठे. उन्होंने कहा कि तुम महिला हो और तुम्हें मां बनने का अधिकार है.'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि 'मैं पुरुषों के खिलाफ नहीं हूं. ना ही मैं कहूंगी कि महिला का अकेले जिंदगी जीना सही है. पेरेंट्स ने मुझे बहुत प्यार से बड़ा किया है. कॉन्फिडेंट होकर जीना सिखाया है.'
'मैं अपने बच्चों को सिखाऊंगी कि जिंदगी प्यार, कंपैनियनशिप और सच्चाई के साथ जीनी है. मेरे बच्चे घर में पुरुषों के बीच ही बड़े होंगे. मेरे पिता, मेरा भाई और कजिन उन्हें स्ट्रांग बनना सिखाने वाले हैं.'
'जल्द ही मेरे घर दो नन्हे बच्चे आने वाले हैं. मैं बहुत खुश हूं, मैं उन्हें पूरे दिल से प्यार करूंगी.' जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्हें सिंगल मदर बनने का आइडिया कहां से आया.
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'हाल ही में मेरी एक दोस्त को किराए पर घर देने से मना कर दिया गया, क्योंकि वो सिंगल मदर थी. वो 50 साल की है और उसका बेटा 20 साल का.'
'खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया था. तभी मैंने ये फैसला किया. मैं कानून के खिलाफ नहीं हूं. अगर मुझे अच्छा इंसान मिलता है, तो मैं उसके साथ जरूर सेटल हो जाऊंगी. पर अगर नहीं मिला और मां बनना चाहती हूं, तो जरूर बनूंगी.'
भावना रमन्ना का कहना है कि वो अपनी प्रेग्नेंसी से स्ट्रांग सोशल मैसेज देना चाहती हैं. साउथ मूवीज के अलावा वो अमिताभ बच्चन के साथ 'फैमिली' फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म में उन्होंने बिग बी की बेटी का रोल निभाया था.