PC: Aamna Sharif Instagram
29 Nove 2022

बीच गर्ल बनकर एक्ट्रेस ने किया घायल, फैंस बोले- I Love You

एक्ट्रेस आमना शरीफ की खूबसूरती और दिलकश अंदाज के फैंस दीवाने हैं.

आमना शरीफ ने अब एक बार फिर अपने बीच लुक से फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है.

40 साल की आमना नई तस्वीरों में प्रिंटेड स्पोर्ट्स ब्रा और मैचिंग पायजामा में सेंशुअस लग रही हैं.

बीच गर्ल आमना झूले पर बैठकर पोज दे रही हैं. उनका अंदाज किलर है.

आमना ने ब्लैक सनग्लासेस और न्यूड मेकअप संग अपने लुक को कंप्लीट किया है. 

आमना के लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. वे स्टनिंग लग रही हैं. 

कमेंट सेक्शन में फैंस आमना की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

 फैंस आमना को ब्यूटीफुल, क्यूट, अमेजिंग बता रहे हैं.