15 साल बड़े हीरो को डेट कर रहीं पलक तिवारी? अफेयर पर सनी बोले- वो प्यारी लड़की...

14 APR

Credit: Instagram

एक्टर सनी सिंह की फिल्म भूतनी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें मौनी रॉय और पलक तिवारी भी अहम रोल में होंगे.

किसे डेट कर रहे सनी?

बीते दिनों पलक ने सनी संग एक फोटो शेयर की थी. इसमें दोनों साथ में बैठकर डिनर एंजॉय कर रहे थे.

उनकी साथ में केमिस्ट्री दमदार लगी. फोटोज देख ऐसा लगा कि वे अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. तभी से उनका नाम जोड़ा जाने लगा.

बॉलीवुड गलियारों में दोनों के डेट करने की अफवाहें उड़ने लगी. फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में सनी ने अफेयर की खबरों पर  विराम लगाया.

वो कहते हैं- लोग ज्यादा ही सोचने लग जाते हैं. हम दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. वो प्यारी लड़की है.

''हमारी जोड़ी फिल्म में अच्छी लगी है. एक जगह मैं दो लोगों के साथ रोमांस कर रहा हूं. लोग कुछ भी कहते हैं.''

सनी ने तो क्लियर कर दिया कि उनके और पलक के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं है. उनमें 15 साल का फासला है.

पलक ने फिल्म 'किसी की भाई किसी की जान' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. मूवी तो नहीं चली पर पलक ने एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया.