3 साल का बेटा, अब एक्टर पर दूसरी बार पिता बनने का प्रेशर? बोला- बेबी जल्द ही...

14 April 2024

Credit: Social Media

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस इकरा अजीज और उनके पति और एक्टर यासिर हुसैन लॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल्स में शुमार हैं.

दूसरी बार पिता बनेगा एक्टर?

इकरा और यासिर ने साल 2019 में एक दूजे संग ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की शादी में पाकिस्तानी सिनेमा के कई सितारे शामिल हुए थे. 

शादी के 2 साल बाद 2021 में इकरा अजीज ने बेटे को जन्म दिया. कपल ने अपने बेटे का नाम कबीर रखा है.

अब पाकिस्तान के एक फेमस टीवी शो 'थोड़ी सी मस्ती' में यासिर हुसैन ने शिरकत की, जहां उन्होंने इकरार अजीज संग अपनी शादी, बेटे कबीर और करियर पर बात की.

शो में यासिर हुसैन ने ये भी खुलासा किया कि वो जल्द ही दूसरे बेबी की प्लानिंग शुरू करेंगे. यासिर हुसैन ने कहा- सेकेंड बेबी इंशाल्लाह जल्द करेंगे हम.

शो की होस्ट नादिया खान ने यासिर हुसैन से पूछा क्या लोग उनसे दूसरा बेबी करने के बारे में सवाल करते हैं? इसपर यासिर बोले- पूछने दो लोगों को.

उन्हें कुछ तो मिले पूछने के लिए अच्छी बात है. कोई बुरी चीज तो नहीं है. ऐसे हमसे किसी ने पूछा नहीं है, लेकिन अगर पूछ भी लें तो कोई बात नहीं. मैं गुस्सा नहीं करूंगा. अच्छी बात है अगर लोग फिक्र कर रहे हैं तो. 

वहीं, सेलिब्रिटी कपल्स के बीच हो रहे तलाक पर यासिर हुसैन ने कहा- मेरा मानना है कि किसी भी शादी में अगर एक पार्टनर इनसिक्योर है तो शादी नहीं चल सकती. 

एक इनसिक्योर आदमी या इनसिक्योर औरत के साथ आप कैसे रह सकते हैं पूरी जिंदगी, जिसको आपकी तरक्की, आपकी स्मार्टनेस से ऐतराज है. ऐसे इंसान के साथ नहीं रहा जा सकता.