तलाक को हुए 4 साल, Ex हसबैंड को नहीं भूल पाई हसीना? बोली- थोड़ी इज्जत करो...

1 Aug 2025

PHOTO: Instagram @vahbz

विवियन डीसेना टेलीविजन के बड़े स्टार हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने 2013 में एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से शादी की थी.

विवियन पर क्या बोली Ex वाइफ?

PHOTO: Instagram @vahbz

2021 में विवियन और वाहबिज तलाक लेकर अलग हो गए. तलाक के बाद भी एक्स कपल को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं. विवियन की एक्स वाइफ ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.

PHOTO: Instagram @viviandsena

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'हम दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. हमें जोड़कर खबरें बनाई जाती हैं. हम दोनों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

PHOTO: Instagram @vahbz

'लोग अपने व्यूज के लिए कुछ भी लिखते हैं. लेकिन हम लोगों को पता है कि ये सारी चीजें खत्म हो चुकी हैं.'

PHOTO: Instagram @vahbz

'मुझे लगता है कि अब हाई टाइम आ गया है, जब लोगों को इज्जत करनी चाहिए. आप इज्जत नहीं कर रहे हो वो आपका कैरेक्टर दिखाता है.'

PHOTO: Instagram @vahbz

'लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे हम दोनों पर कोई असर हो रहा है. वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहा है. मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हूं.'

PHOTO: Instagram @vahbz

'हम लोग लाइफ के अलग-अलग फेज में हैं.' बता दें कि वाहबिज से तलाक के बाद विवियन ने 2022 में नूरन अली से निकाह किया था. नूरन संग घर बसाने से पहले उन्होंने धर्म परिवर्तन किया था. 

PHOTO: Instagram @viviandsena