3 May, 2023
Photos: Instagram

प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने मैटरनिटी शूट में नहीं पहनी रिवीलिंग ड्रेस, गाउन से ढका बेबी बंप, हुई तारीफ

मां बनने वाली हैं गौहर खान

गौहर खान बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. उन्होंने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे फुल लेंथ फ्लोरल गाउन में फोटोशूट करा रही हैं.

एक्ट्रेस बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कभी अदाएं दिखा रही हैं, तो कभी डांस कर रही हैं.

गौहर ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए ये फोटोशूट कराया है. हाफ टाई पोनीटेल, ग्लोइंग मेकअप में टशन मारती गौहर स्टनिंग लगीं.

क्योंकि गौहर का बेबी बंप कवर्ड है. बाकी एक्ट्रेसेस की तरह कोई स्किन शो नहीं है. इसलिए लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- बहुत खुश हूं कि एक महिला ने खुद को और अपने बेबी बंप को कवर्ड कर प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है. बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने में मुझे बहुत असहज महसूस होता है.

जवाब में गौहर ने लिखा- मैं वही करती हूं जिसमें कंफर्टेबल होती हूं. और इसलिए दुनिया की सारी महिलाओं को भी वैसा ही करना चाहिए. उन महिलाओं को सलाम जो जीवन भर मजबूत और  इंडिपेंडेंट रहती हैं. ढेर सारा प्यार.

गौहर के लिए ये प्रेग्नेंसी फोटोशूट काफी खास था. उन्होंने कैप्शन में लिखा- फुली प्रेग्नेंट गौहर का सबसे स्पेशल शूट. मैंने इसे उन लोगों के साथ कराया जिन्हें मैं पसंद करती हूं.

गौहर के इस पोस्ट पर उनके पति जैद का भी कमेंट आया है. उन्होंने लिखा- ओएमजी मॉमी. ये क्लासी है और मुझे पसंद आया. तुम स्टनिंग लग रही हो.

गौहर खान और जैद दरबार की शादी 2020 में हुई थी. 39 साल की उम्र में गौहर अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

कुछ दिनों पहले ही गौहर ने अपने दोस्तों संग बेबी शावर की पार्टी रखी थी. टीवी इंडस्ट्री के नामी चेहरों ने पार्टी में आकर एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी की बधाई दी थी.