प्रेग्नेंसी न्यूज सुन परेशान हुई 39 साल की एक्ट्रेस, हुईं इरिटेट, बोलीं- मैं चिल्लाऊंगी...

25 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करिश्मा तन्ना ने 2022 में अपने लव ऑफ लाइफ वरुण बंगेरा से शादी की थी. पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज वायरल है.

क्या प्रेग्नेंट हैं करिश्मा तन्ना?

अब करिश्मा ने इन अटकलों पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें ऐसी खबरों पर हंसी आती है. 

उन्होंने कहा- वो हेडलाइन्स क्रिएट करना चाहते हैं. कभी-कभी गुस्सा आता है. इरिटेटिंग हो जाता है.

मुझे लगता है, अरे यार... अपने दिमाग का इस्तेमाल करो. कुछ कनेक्शन बनाओ और फिर लिखो. अगर ऐसा होता है तो मैं चिल्लाऊंगी और कहूंगी, हां मैं मां बनने वाली हूं.

लेकिन अभी के लिए प्रेग्नेंसी न्यूज गलत है. ये काफी अजीब है. करिश्मा ने बताया कि गॉसिप से उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

वे कहती हैं- मैं गॉसिप सुनकर हंसती हूं. अब मुझे इसकी आदत हो चुकी है. पहले चीजें मुझे परेशान करती थीं. लेकिन अब नहीं.

उम्मीद है करिश्मा के जवाब के बाद अब सभी अटकलों पर विराम लग जाएगा. उनकी तरफ से अभी कोई गुडन्यूज नहीं है.

वर्कफ्रंट पर करिश्मा की वेब सीरीज 'स्कूप' 2 जून को स्ट्रीम हो रही है. एक्ट्रेस आजकल प्रमोशन में बिजी हैं.

करिश्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. शोज, फिल्में करने के बाद अब उनका फोकस ओटीटी पर है.