15 Aug 2025
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने धाकड़ अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कंगना उन सेलेब्स में से हैं, जो बेबाक होकर अपनी राय रखती हैं.
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
वहीं अब उन्होंने शादी और लिवइन रिलेशनशिप को लेकर बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि भले ही देर चुकी हैं, लेकिन वो शादी करेंगी.
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
कंगना से पूछा गया कि क्या उन पर शादी का प्रेशर है. Hauterrfly संग बातचीत में उन्होंने कहा कि शादी का प्रेशर है लेकिन हर चीज का अपना टाइम होता है.
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
'मैरिज अच्छी चीज होती है. जिस तरह से आज बातें चल रही हैं कि हम लिवइन रिलेशनशिप क्यों नहीं कर सकते. मैं जिस जगह से आई हूं. मेरा कोई लिवइन तो रहा नहीं है.'
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
'लेकिन मेरे रिलेशनशिप रहे हुए हैं. मैंने देखा है कि ये वुमन फ्रेंडली चीजें नहीं हैं. अगर लिवइन में कल को आप प्रेग्नेंट होते हैं. अबॉर्शन होता है. संतों का आपने बायकॉट कर दिया है.'
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
'तो मुझे लगता है कि ये वुमन फ्रेंडली चीज नहीं है.' आगे वो कहती हैं कि आपको कैसे पता कि मैं शादीशुदा नहीं हूं. आप ये मत सोचो कि आप मुझे समझते हैं. ये सबसे बड़ी गलती होगी.
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
'मुझे पता है कि बहुत देर हो चुकी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं शादी नहीं करूंगी. पार्टनरशिप बहुत जरूरी है. अब वो किस रूप में आपके सामने आए वो बहुत जरूरी है.'
PHOTO: Instagram @kanganaranaut