39 साल की गौहर खान ने बीते दिनों बेटे को जन्म दिया है. मदरहुड फेज को एक्ट्रेस जमकर एंजॉय कर रही हैं.
गौहर ने दिखाई बेटे की झलक
इंस्टा पर गौहर ने पोस्ट डिलीवरी पहला फोटो शेयर किया है. इसमें वे अपने लिटिल स्टार को सीने से लगाए दिख रही हैं.
तस्वीर में एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में दिखीं. हमेशा सजी-धजी नजर आने वाली गौहर ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी लाइफ कितनी बदल गई है.
एक्ट्रेस ने लिखा- सुबह के 12 बजे चुके हैं, मेरे पहले मदर्स डे को एक दिन बीत गया है. इतनी हिम्मत नहीं बची कि मैं बतौर मां अपने पहले पोस्ट के लिए मेकअप करूं.
लेकिन अपने बेटे के लिए मैं अल्लाह की शुक्रगुजार हूं. हर उस चीज और उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे लिए स्पेशल किया. बच्चे को गोद में लेना अल्लाह का बेस्ट गिफ्ट है.
हर साल में मदर्स डे पर मैं सभी माओं के लिए पोस्ट लिखती थी, लेकिन 2023 में स्पेशल ये हुआ कि मेरी मां ने मुझे मदर्स डे विश किया.
गौहर की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने प्यार लुटाया है. यूजर्स एक्ट्रेस के बेटे का फेस देखना चाहते हैं. उम्मीद है जल्द उनकी ये मुराद पूरी होगी.
एक्ट्रेस ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया है. 2020 में गौहर और जैद दरबार की शादी हुई थी. दोनों पहली बार पेरेंट्से बने हैं.