16 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

39 साल की मशहूर एक्ट्रेस की हवा में उड़ी ड्रेस, फिर हुआ ये

देबीना हुईं अनकम्फर्टेबल

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देबीना बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक ट्रेंडिंग सॉन्ग पर रील बनाती दिखीं. 

वीडियो में अच्छी तरह देखा जा सकता है कि उन्होंने पिंक और ग्रीन कलर की स्लिट ड्रेस पहनी हुई है.

मुंबई में इस समय बारिश का मौसम बना हुआ है तो तेज हवाएं चल रही हैं.

हवा से देबीना की ड्रेस उड़ रही थी. उसे वह संभालने की कोशिश कर रही थीं.

और फिर अचानक से वह डांस करने लगीं. ड्रेस को लेकर देबीना थोड़ा असहज महसूस कर रही थीं.

पीछे से पति गुरमीत चौधरी आते भी दिखे. हालांकि, वह देबीना के साथ डांस करने लगे.

देबीना, गुरमीत को देखकर थोड़ी हैरान हुईं, पर मजेदार वीडियो बनाना एक्ट्रेस ने कम्प्लीट किया. 

वैसे फैन्स देबीना को सलाह दे रहे हैं कि इस तरह का अगर मौसम हो तो तरीके के कपड़े पहनकर ही रील बनाएं.