एकता कपूर ने बनाया स्टार, अब फ्री में शोज-मूवीज करना चाहती हैं अंकिता, नहीं मिल रहा काम?

21 Mar 2024

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर के शो 'पवित्रा रिश्ता' से अपना टीवी करियर शुरू किया था. इसके बाद टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं.

फ्री में काम करना चाहती हैं अंकिता 

उन्होंने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया, लेकिन वहां टीवी जैसा कमाल नहीं कर पाईं. 22 मार्च को उनकी फिल्म 'वीर सावरकर' रिलीज होने को तैयार है, जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं.

फिल्म रिलीज से पहले टीवी की क्वीन अंकिता ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कहती है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके लिए पैसा नहीं, रोल जरूरी है.

न्यूज 8 को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- पैसा हमेशा मेरे लिए दूसरे नबंर पर आता है. मेरे लिये सबसे जरूरी वो किरदार होता है, जिसे मैं प्ले करना चाहती हूं.

'मैं कभी भी पैसे के पीछे नहीं भागी. मैंने हमेशा पहले प्रोजेक्ट पर फोकस किया है. आज के समय में मैं शोज और फिल्म फ्री में करने के लिए भी रेडी हूं.' 

अंकिता कहती हैं कि उन्हें खुशी होती है ये देखकर कि TV मेकर्स फीमेल एक्टर के लिए भी बजट बढ़ रहा हैं. उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा आज टेलीविजन महिलाओं के लिए काफी बेहतर हो चुका है.

'मैं फिल्म के इंडस्ट्री के बारे में तो नहीं कह सकती. पर हां अगर मुझे टीवी पर कुछ अच्छा करने का मौका मिला, तो मैं जरूर करूंगी.'

उन्होंने ये भी कहा कि 'जब मैंने टीवी पर अपना करियर शुरू किया था, तब मुझे प्रति दिन 2000 रुपये मिलते थे. तब से लेकर अब तक मैंने बहुत कुछ अचीव कर लिया है.'

उन्होंने अपकमिंग फिल्म 'वीर सावरकर' पर बात करते हुए कहा कि 'इसे मेरे दोस्त संदीप सिंह ने प्रोड्यूस किया है. वो चाहते थे कि मैं फिल्म में यमुनाबाई का रोल करूं.'

'मैं उनके लिए ये रोल करने के लिए राजी हो गई. फिल्म को लेकर एक्साइटेड हूं. इसके लिए सभी ने बहुत मेहनत की है.'