10 July 2025
PC: Aditya Roy Kapur Instagram
एक्टर आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बने हुए हैं. नई रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य को फिर से प्यार मिल गया है.
PC: Aditya Roy Kapur Instagram
दरअसल, आदित्य ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. फैंस ने फोटोज में मिस्ट्री गर्ल का हाथ स्पॉट किया, जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप की चर्चा है.
PC: Aditya Roy Kapur Instagram
आदित्य को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर अब गोवा की मॉडल जॉर्जीना डिसिल्वा को डेट कर रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
PC: Georgina Dsilva Instagram
मगर डेटिंग की चर्चा के बीच, आदित्य ने इस बात का हिंट दिया है कि प्यार की तलाश के लिए वो सेलिब्रिटी डेटिंग ऐप 'राया' का इस्तेमाल कर चुके हैं.
PC: Aditya Roy Kapur Instagram
Mashable India संग बातचीत में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने बड़े शहरों में प्यार ढूंढने के टॉपिक पर अपनी राय दी.
PC: Aditya Roy Kapur Instagram
जब सारा और आदित्य से डेटिंग ऐप के इस्तेमाल के बारे में पूछा गया तो सारा ने तुरंत ना कह दिया. मगर आदित्य ने डेटिंग ऐप के इस्तेमाल से इनकार नहीं किया, बल्कि ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर लोगों का मानना है कि वो डेटिंग ऐप यूज कर चुके हैं.
PC: Aditya Roy Kapur Instagram
आदित्य रॉय कपूर ने कहा- डेटिंग ऐप्स तो एक अलग ही चीज है. जब उनसे राया (Raya (डेटिंग ऐप)) के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा- हां, वो तो है न.
PC: Aditya Roy Kapur Instagram
एक्टर से आगे पूछा गया कि क्या उन्होंने राया इस्तेमाल किया है? इस सवाल को वो टालते हुए बोले- कट के बाद बात करेंगे. यह सुनकर सारा अली खान खिलखिलाकर हंस पड़ीं.
PC: Aditya Roy Kapur Instagram
बता दें कि आदित्य इससे पहले एक्ट्रेस अनन्या पांडे को डेट कर चुके हैं. फिर अचानक उनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था. मगर अनन्या और आदित्य ने कभी अपने रिश्ते पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा था.
PC: Aditya Roy Kapur Instagram
वहीं, अब अनन्या संग ब्रेकअप के बाद आदित्य का नाम गोवा की मॉडल जॉर्जीना डिसिल्वा संग जुड़ रहा है. अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है? ये तो वही बता सकते हैं.
PC: Aditya Roy Kapur Instagram