10 July 2025
Credit: Aditya Roy Kapur Instagram
बॉलीवुड के हार्टथ्रोब आदित्य रॉय कपूर को फिर से प्यार हो गया है. अटकलें हैं अनन्या पांडे संग ब्रेकअप के बाद वो मिस्ट्री गर्ल के प्यार में हैं.
Credit: Aditya Roy Kapur Instagram
एक्टर इन दिनों वेकेशन पर हैं. इंस्टा पर आदित्य ने अपने शानदार Airbnb की झलक दिखाते हुए स्टे की तस्वीरें शेयर की हैं.
Credit: Aditya Roy Kapur Instagram
लेकिन इनमें फैंस को मिस्ट्री गर्ल स्पॉट हो गई. फोटोज के बीच एक लड़की के हाथ का क्लोज-अप दिखा है. उसने हाथ में आधा लड्डू पकड़ा हुआ है.
Credit: Aditya Roy Kapur Instagram
मिस्ट्री गर्ल का चेहरा फोटोज में नहीं दिखता है. फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि आदित्य को प्यार हो गया है. वो मिस्ट्री गर्ल संग वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं.
Credit: Aditya Roy Kapur Instagram
फैंस के बीच उनकी लेडीलव के बारे में जानने की बेकरारी बनी हुई है. वहीं कुछ फीमेल फैंस इसलिए दुखी हैं कि आदित्य अब सिंगल नहीं हैं.
Credit: Aditya Roy Kapur Instagram
यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये व्हाइट नेल पॉलिश वाली लड़की कौन है? किसी ने लिखा- आदित्य ने हिंट दिया है कि वो सिंगल नहीं हैं. मेरा दिल टूट गया है.
Credit: Aditya Roy Kapur Instagram
इंटरनेट यूजर्स ने उस मिस्ट्री गर्ल को ढूंढ निकाला है. लोगों का दावा है एक्टर गोवा की मॉडल Georgina Dsilva को डेट कर रहे हैं.
Credit: Georgina Dsilva Instagram
कमेंट सेक्शन में कई ने Georgina का नाम मेंशन किया है. हालांकि अभी इसे कंफर्म नहीं किया जा सकता कि Georgina ही आदित्य की मिस्ट्री गर्ल हैं.
Credit: Aditya Roy Kapur Instagram
आदित्य का नाम फिल्म मेट्रो इन दिनों के प्रमोशन के दौरान लोग सारा अली खान संग जोड़ रहे थे. लेकिन उनके लिंकअप को पीआर स्ट्रैटिजी ही समझा गया.
Credit: Aditya Roy Kapur Instagram