21 June 2025
Credit: Instagram
डायना पेंटी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें फिल्म 'कॉकटेल' और 'हैप्पी भाग जाएगी' जैसी फिल्मों से खास पहचान मिली है.
डायना ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि कॉलेज के दिनों में लोकल ट्रेन से ट्रैवल करते हुए उन्होंने डरावने इंसीडेंट फेस किए थे.
Hauterrfly संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या बस या भीड़ वाली जगहों पर ट्रैवल करने के दौरान उन्होंने किसी बुरे एक्सपीरियंस का सामना किया है?
इसपर डायना ने कहा- मुझे लगता है कि बॉम्बे में हर लड़की इससे गुजरती है. कॉलेज जाने के लिए मैं ट्रेन से ट्रैवल करती थी. उसके बाद पैदल चलकर कॉलेज तक जाती थी.
पब्लिकली ट्रैवल करते दौरान कई लोग आपके साथ गाली-गलौज करते हैं. आपको कोहनी मारने की कोशिश करते हैं. यह मेरी रेगुलर लाइफ का पार्ट बन गया था.
उस समय मैं बहुत शर्मीली थी. मुझमें कॉन्फिडेंस नहीं था. मैं काफी ऑकवर्ड फील करती थी. मैं बस अपने में ही रहती थी. मुझे काफी डर लगता था. मुझमें इतना भी कॉन्फिडेंस नहीं था कि मैं कोहनी मारने वाले को पलटकर कोहनी मार सकूं.
डायना पेंटी ने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वो काफी पतली-दुबली थीं और उन्हें अक्सर बॉडीशेमिंग का सामना करना पड़ता था.
एक्ट्रेस बोलीं- इस चीज ने मुझे बहुत डराया. जब आप बच्चे होते हो और लोग आपसे लगातार कहते रहते हैं- अरे तुम कितनी पतली हो, क्या तुम खाती नहीं हो?
कई आंटियां जब मेरी मां से ये सब कहती थीं तो वो परेशान हो जाती थीं. वो कहती थीं- मैं अपनी बेटी को क्यों नहीं खिलाऊंगी.