हीरो बनने के लिए बेले पापड़, फिर पहले शो ने बनाया 'TV का स्टार', एक्टर बोला- किस्मत में...

15 April 2024

Credit: Social Media

अंगद हसीजा टीवी के मोस्ट फेमस एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. उन्हें आज भी टीवी शो 'सपना बाबुल का...बिदाई' के लिए जाना जाता है, क्योंकि इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली है. 

एक्टर को करना पड़ा स्ट्रगल

लेकिन हीरो बनने के लिए अंगद ने काफी स्ट्रगल किया. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने मुश्किल दिनों पर बात की है. 

ईटाइम्स संग बातचीत में अंगद ने कहा- साल 2005 में जब मैं मुंबई आया था. तब मैंने काफी स्ट्रगल किया था.

मैंने डांस क्लासेस ज्वॉइन की और फिर वहां से ऑडिशन पर जाता था. मुझे लगता है कि स्ट्रगल जरूरी है, वरना फिर इंसान को चीजों की कद्र नहीं होती. 

स्ट्रगल के बाद जब आप जिंदगी में कुछ अच्छा अचीव करते हो तो आपको एहसास होता है कि आप लाइफ में आगे बढ़ रहे हो.

जहां तक करियर चुनने की बात है तो मुझे लगता है कि कई बार आपके हाथ में कुछ चीजें नहीं होतीं. कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी चीजें वर्क नहीं करतीं. 

लेकिन कई बार चीजें बिना कुछ किए ही हिट हो जाती हैं. कई बार ये किस्मत भी होती है. मेहनत करने से सफलता मिलती है, पर इसके साथ किस्मत और लक भी मायने रखता है. 

अंगद हसीजा की बात करें तो वो 39 साल के हैं. इन दिनों वो टीवी सीरियल 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में नजर आ रहे हैं.