16 April 2024
Credit: Social Media
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस प्रियमणि अब हिंदी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं. लेकिन प्रियमणि के लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
एक्ट्रेस को करियर की शुरुआत में अपने लुक्स और वजन को लेकर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. अब प्रियमणि ने इसपर बात की है और ट्रोल्स को जवाब दिया है.
News18 को दिए इंटरव्यू में प्रियमणि ने कहा कि आजकल यंग दिखने के लिए एक्टर्स बोटॉक्स और फिलर्स का सहारा लेते हैं.
एक्ट्रेस बोलीं- अगर आप अच्छा दिखना और फील करना चाहते हैं तो आप उसे अचीव कर सकते हैं. ये हर इंसान की पर्सनल चॉइस है.
मैं जिस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं वहां कंपेरिजन होना लाजमी है. लोग मुझे बोलते हैं कि मैं अपने साथ के लोगों की तरह क्यों नहीं दिखती हूं?
इस तरह की बातें परिवार के लोग भी कर सकते हैं, लेकिन वो निगेटिव बातें करके आपको डिमोटिवेट नहीं करते हैं. इसलिए वो आपको मोटा नहीं कहेंगे
प्रियमणि ने आगे कहा- अब एक्ट्रेस बहुत ज्यादा फिट होती हैं. वो क्या खाती हैं और कैसी दिखती हैं इसका बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं. लेकिन पहले बहुत कम एक्ट्रेस अपने लुक्स पर इतना ध्यान देती थीं. उनका जो मन करता था, वो खाती थीं.
ऑडियंस भी हेल्दी एक्ट्रेसेस को पसंद करती थी, क्योंकि वो उनसे रिलेट कर पाती थी. बीते कुछ सालों में ही साइज जीरो फिगर और स्किन कलर को लेकर चर्चा होनी शुरू हुई है.
प्रियमणि ने ये भी कहा- कई एक्ट्रेस स्किन डॉक्टर्स के पास जाकर खुद को खूबसूरत बनाने का ट्रीटमेंट लेती हैं, जो ठीक भी है. इसमें कोई बुराई नहीं है.
लेकिन मैंने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी. उस समय साउथ एक्ट्रेस को उन्हें ब्यूटीफाई करने के लिए नहीं कहा जाता था.
मुझे कभी किसी ने बोटॉक्स या फिलर्स लेने को नहीं कहा. अगर कोई कहता भी तो मैं उन्हें चुप करा देती या उनकी फिल्म से निकल जाती, क्योंकि मैं इन चीजों में यकीन नहीं रखती हूं.