39 साल की एक्ट्रेस, चेहरे पर दिखने लगी उम्र, बोटॉक्स करवाने से की तौबा

1 August 2025

Photo: Instagram @vahbz

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और विवियन डिसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी फिर से सुर्खियों में हैं. हाल ही में बॉलीवुड बबल टेली संग बातचीत में एक्ट्रेस ने काफी पर्सनल चीजों पर खुलकर बात की.

वाहबिज का खुलासा

Photo: Instagram @vahbz

वाहबिज ने बताया कि वो 39 साल की हो रही हैं औऱ चेहरे पर फाइन लाइन्स आ रही हैं, लेकिन बोटॉक्स करने से वो तौबा करती हैं. 

Photo: Instagram @vahbz

वो इसलिए, क्योंकि उनकी मां का कहना है कि हम पहले से ही इतना मेकअप और हेयर कर रहे हैं तो इसमें नैचुरल रहना ही बढ़िया है.

Photo: Instagram @vahbz

वाहबिज ने कहा- लोग बोलते हैं कि उम्र हो गई है, बोटॉक्स करवाओ. पर मैं तो साफ मना करती हूं कि मैं बोटॉक्स नहीं करवाऊंगी. सभी लोग बोटॉक्स के बाद एक जैसे ही लग रहे हैं. 

Photo: Instagram @vahbz

मैंने मां से सीखा है कि चेहरे को नैचुरल रखो. हम पहले से ही इतना मेकअप और हेयर कर रहे हैं. मेरे लिए वही काफी है. मैं बोट़क्स वाला रास्ता नहीं अपनाने वाली हूं. 

Photo: Instagram @vahbz

मुझे बहुत लोग बोलते हैं कि करवा लो, लेकिन मुझे नहीं करवाना. मैं उस प्रेशर में नहीं आना चाहती. मेरी मां बहुत खूबसूरत रही हैं. मेरी नानी खूबसूरत रही हैं.

Photo: Instagram @vahbz

मैं उन्हीं की तरह एज करना चाहती हूं, एकदम नैचुरल. पुरानी एक्ट्रेसेस को देख लो, वो लोग कहां ये सब करती थीं. कोई आज के टाइम में यूनीक नहीं लगता. तो मैं खुश हूं जैसी भी दिखती हूं. 

Photo: Instagram @vahbz