39 साल की एक्ट्रेस बनी 'साध्वी', छोड़ दी एक्टिंग? बोली- मेरी फैमिली...

10 Feb 2024

Credit: Instagram

'मेरी सास भूत है' फेम उर्मिला शर्मा टीवी पर एक नया शो लेकर हाजिर हो चुकी हैं.

'साध्वी' बनी एक्ट्रेस 

गौरी चित्रांशी और सवि ठाकुर स्टारर शो 'लाल बनारसी' में एक्ट्रेस एक साध्वी के रोल में एंट्री ले चुकी हैं. 

ईटाइम्स में बात करते हुए उन्होंने कहा- खुश हूं कि मुझे शो में साध्वी का रोल करने का मौका मिला है. मेरा रोल छोटा, लेकिन बेहद पावरफुल है.

'18 साल के एक्टिंग करियर में मैंने इससे पहले इस तरह का रोल नहीं किया. मैंने तरह-तरह के रोल किये, उन्हें एंजॉय भी किया है. पर ये रोल बहुत अलग है.' 

'मैं अपनी ऑडियंस को कुछ अलग दिखाना चाहती थी. खुशी हो रही है कि मुझे स्क्रीन पर बेहद रॉयल लुक दिया गया है.' 

'इस रोल के जरिए मैं साध्वी बनकर भक्ति में डूबी दिखूंगी. ताकि अपने परिवार को बुरी चीजों से बचा पाऊं. ये शूट करके काफी मजा आया.' 

उर्मिला का कहना है कि बतौर एक्टर वो उस तरह के रोल करना चाहती हैं. उर्मिला को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बालिका वधू', और 'भाभी जी घर पर है' जैसे शोज में भी देखा गया है.