भांजी की शादी में शामिल होंगे गोविंदा? एक्ट्रेस बोलीं- बात तो की है...उम्मीद है आएंगे

15 APRIL 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह 25 अप्रेल को बिजनेसमैन दीपक चौहान शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस बेहद खुश हैं. 

आरती की शादी

एक्ट्रेस ने टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो कोई डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं बल्कि मुंबई में ही सात फेरे लेंगी.

साथ ही मामा गोविंदा को लेकर भी बात की और बताया कि क्या वो भी इस शादी का हिस्सा बनेंगे?

आरती ने कहा- हां, मुझे उम्मीद है कि वो आएंगे. वो बहुत खुश हैं. मैंने उनसे बात तो की है. 

वो बहुत एक्साइटेड हैं, खुश हैं. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं. वो मेरे मामा हैं, वो क्यों नहीं खुश होंगे. 

इसी के साथ आरती ने बताया कि उनकी और दीपक की अरेंज मैरिज है. उनकी आंटी ने ये रिश्ता बताया था. 

आरती ने बताया कि वो 4-5 महीने से दीपक से बातचीत कर रही थीं. इसके बाद पिछले साल नवंबर में ही उन्होंने हां किया.

आरती ने कहा कि वो बहुत जल्दी विश्वास खो देती हैं, बेचैन हो जाती हैं. ऐसे में दीपक उन्हें संभालते हैं. 

आरती के मुताबिक जान-पहचान के दौरान भी दीपक ने ही रिश्ता बनाने की कोशिश की थी. वो जल्दी उम्मीद नहीं छोड़ते हैं.