Source: Instagram
23 Feb 2023
तीसरी बार प्रेग्नेंट नहीं देबीना, क्यों तस्वीर देख फैंस को हुआ धोखा?
देबीना ने खोला बड़ा राज
देबीना बनर्जी टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. देबीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.
39 साल की देबीना बनर्जी 2 बच्चों की मां हैं. एक्ट्रेस की दूसरी बेटी का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ है.
दूसरी डिलीवरी के बाद देबीना अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं.
एक्ट्रेस को फिट देखकर कई लोगों को लगता है कि उन्होंने बेटी के जन्म के बाद कम समय में अपना वजन कम कर लिया है.
कई लोग देबीना से डिलीवरी के बाद उनके पतले होने का सीक्रेट पूछ रहे हैं. ऐसे में देबीना ने फैंस को अपने पतले होने की सच्चाई बता ही डाली.
देबीना बनर्जी ने अपने नए व्लॉग में कहा कि जिन लोगों को लगता है कि वो पतली हो गई हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं.
एक्ट्रेस ने कैमरे पर अपना मोटा पेट भी दिखाया. देबीना ने कहा कि वो पतली नहीं हुई हैं, उनका पेट अभी भी बहुत ज्यादा निकला हुआ है.
देबीना ने कहा कि वो इस तरह से ड्रेसिंग करती हैं कि उनका पेट और मोटापा पता नहीं चलता.
Video Credit: Instant Bollywood
देबीना बनर्जी की सच्चाई फैंस को इंप्रेस कर रही है. कई लोग उनके इस एटीट्यूड की तारीफ कर रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
वहीं, देबीना बनर्जी का मोटा पेट देखकर कई लोग उनसे ये भी पूछ रहे हैं कि क्या वो फिर से प्रेग्नेंट हैं?
Video Credit: Instant Bollywood