20 की उम्र में दिया पहला ऑडिशन, देखा बुरा वक्त, आज करोड़पति है एक्टर

21 Mar 2024

Credit: Instagram

फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी कामयाब हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर इन्होंने फैन्स का दिल जीता है. 

सिद्धार्थ ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी पहली सैलेरी करीब ढाई से 3 हजार रुपये थी और उस जमाने में इसकी काफी वैल्यू थी. 

सिद्धार्थ ने कहा- मैंने अपने हिस्से के दुख और स्ट्रगल देखा है. मेरे लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. मैं 20-21 साल का था, जब पहला ऑडिशन दिया.

"एक एजेंसी ने मुझे ये ऑडिशन देने के लिए कहा था. उन्होंने मेरा चेहरा एक पेपर में देखा था. मैं उस समय फैशन मॉडलिंग, वॉक करता था."

"पेपर में मेरा फोटोग्राफ आता था, जिसमें मैं डिजाइनर कपड़े पहनकर खड़ा होता था और पोज देता था. मैंने एक नामी कंपनी के लिए कैंपेन भी किया है."

"मेरा पहला पे चेक था 2500-3000 हजार का. उस वक्त, हमारे वक्त की इतनी ही कीमत बहुत हुआ करती थी. पढ़ाई खत्म होने के बाद मैं बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए गया."

"3 महीने नौकरी की. जो भी फिल्म आती है उसमें जो असिस्टेंट डायरेक्टर्स की टीम होती है, एक इंटर्न भी होता है मैं उसके लिए ट्राय करता था. इसी तरह मैं शाहरुख की फिल्म 'माई नेम इज खान' का असिस्टेंट डायरेक्टर बना. और काम करता चला गया."